उत्तराखंड बीजेपी में अब सरकार के बाद संगठन में बड़ा बदलाव हो गया है.त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की भी कुर्सी चली गई है.हरिद्वार से बीजेपी विधायक मदन कौशिक को उत्तराखंड बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.इस बारे में बीजेपी ने लेटर जारी कर दिया है.
बंशीधर भगत को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है.मदन कौशिक ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया है. मदन कौशिक ने कहा कि उन्हे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वे ईमानदारी से निभायेंगे. मदन कौशिक ने संगठन को मजबूत करना अपनी पहली प्राथमिकता बताया है.मदन कौशिक ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता मेहनती और अनुशासनवान हैं.आपको बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में मदन कौशिक शहरी विकास और संसदीय कार्यमंत्री की भूमिका निभा रहे थे और शासकीय प्रवक्ता भी थे.