Sunday, September 24, 2023
UTTARAKHAND: चंपावत को सतपाल महाराज ने दिया 16 करोड़ की योजनाओं का तोहफा
ख़बर शेयर करें

कुमाऊं दौरे के अंतिम दिन सतपाल महाराज ने चंपावत जिले को लगभग 16 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया.सतपाल महाराज ने बाराही मंदिर देवीधुरा परिसर में केंद्र पोषित स्वदेश योजना हेरिटेज सर्किट के तहत लगभग 16 करोड़ की लागत से पर्यटन सुविधाओं के विकास कार्यों का लोकार्पण किया.सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई स्थलों पर रोप-वे का निर्माण किया जा रहा है.पौराणिक महत्व के स्थलों को चिन्हित कर उन्हें सर्किट में शामिल करने की योजना पर भी तेजी से कार्य चल रहा है,सतपाल महाराज के मुताबिक रानीखेत, पिथौरागढ़, लोहाघाट, देहरादून और पौड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार की दृष्टि से मत्स्य पालन की संभावनाओं को देखते जलाशयों का निर्माण कराया जा रहा है.चंपावत जिले में सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं.सतपाल महाराज ने श्री सिद्ध नरसिंह बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर को अपनी संस्था से एक लाख रुपये दान देने की घोषणा भी की.देवीधूरा स्थित बाराही देवी मंदिर परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह में सतपाल महाराज ने स्थानीय निवासी हेमा जोशी को किडनी रोग से पीड़ित उनके पति के इलाज के लिए अपनी संस्था मानव उत्थान सेवा समिति से एक लाख रुपये की मदद राशि देने का भी ऐलान किया.आपको बता दें कि सतपाल महाराज के चंपावत दौरे के दौरान विधायक लोहाघाट पूरण फर्यत्याल, केएमवीएन के अध्यक्ष केदार दत्त जोशी, बाराही मंदिर कमेटी के संरक्षक लक्ष्मण सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्कर पुजारी समेत कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Tags: , , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG