जयपुर : कोरोना से लड़ाई में देश एक कदम और आगे बढ़ रहा है। राजस्थान में भी कल तीसरे चरण के कोरोना वैक्सिनेशन की शुरुआत हो जाएगी। 1 मई 2021 से तीसरे चरण के दौरान 60 साल से ज्यादा उम्र वाले बुज़ुर्गों को कोरोना का मुफ्त टीका लगाया जाएगा। इस दौरान उन लोगों को भी टीका लगेगा जो सरकार द्वारा लिस्टेड 20 तरह की गंभीर बीमारियों के शिकार हैं और जिनकी उम्र 45 साल से 59 साल के बीच है।
1 मार्च से शुरू हो रहे वैक्सिनेशन के दौरान राजस्थान में निजी अस्पताल में भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा। हालांकि निजी अस्पतालों में टीकाकरण फ्री नहीं होगा। निजी अस्पतालों में कोई भी 250 रुपये देकर कोरोना का टीका लगवा सकेगा। राजस्थान में 2.0 कोविड वैक्सिनेशन प्रोग्राम में सबसे बड़ा लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश के सभी 13 जिलों के करीब एक हजार संस्थाओं और 88 निजी चिकित्सालयों में टीकाकरण किया जाएगा।
दरअसल अबतक कोरोना के टीकाकरण के दौरान फ्रंट लाइन कोरोना फाइटर्स यानि डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और हेल्थ सर्विसेस से जुड़े उन लोगों को वैक्सीन लगी थी, जो कोरोना से लड़ाई में सीधे तौर पर मैदान में थे। अब तीसरे चरण के वैक्सिनेशन में जन समान्य को तो 250 रुपये का शुल्क लेकर तो टीका लगाया जाएगा ही, 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।