Friday, September 22, 2023
गिरीश शिशौदिया नंदपुर धौलाना को बनाना चाहते हैं यूपी का मॉडल गांव,देखिए पूरी खबर
ख़बर शेयर करें

हापुड़ के गांव नंदपुर धौलाना में मिनी मेवाड़ फाउंडेशन के अध्यक्ष गिरीश शिशौदिया के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हो गया है. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक राजवीर सिंह और गांववालों ने इस कार्यालय का शुभारंभ किया..बीमार होने के बाद भी मास्टर राजवीर सिंह उद्घाटन कार्यक्रम में गिरीश शिशौदिया को अपना आशीर्वाद देने पहुंचे.चुनाव कार्यालय शुभारम्भ के मौके पर गांव के मूलचंद्र नंबरदार, मास्टर कुंवर पाल सिंह, रघुराज सिंह और डाक्टर लाला भी मौजूद रहे.आपको बता दें कि इस बार के पंचायत चुनावों में नंदपुर गांव के लोगों ने गिरीश सिसोदिया को अपना प्रधान पद का उम्मीदवार घोषित किया है.गिरीश शिशौदिया युवा होने के साथ-साथ M Pharma में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं..गिरीश का अपना छोटा सा बिजनेस भी है..

गिरीश शिशौदिया ने अब अपने ग्राम नंदपुर को पूरे यूपी का मॉडल गांव बनाने का सपना देखा है.गिरीश चाहते हैं कि गांव में ही गांववालों को शहरों वाली सुविधाएं मिले..नंदपुर गांव में ऐसी सड़क बनाई जाएं जैसे शहर की किसी कॉलोनी में बनी हो..नंदपुर बिजली से जगमगाए और बच्चों को टेक्नोलॉजी आधारित शिक्षा मिले ताकि ये बच्चे युवा होकर पूरे देश में नंदपुर गांव का नाम रोशन करें.बिजली,पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं को दूर करने के लिए भी गिरीश ने प्लान तैयार कर लिया है.

आपको बता दें कि गिरीश अपनी संस्था मिनी मेवाड़ फाउंडेशन के जरिए समाज की भलाई के लिए कई तरह के जनहित के काम भी कर रहे हैं. गिरीश अपनी संस्था मिनी मेवाड़ फाउंडेशन के जरिए फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर, फ्री नेत्र शिविर, गरीबों को कंबल वितरण और महाराणा प्रताप की जयंती पर मेधावी छात्रों को सम्मानित करने का काम भी करते हैं…गरीबों कन्याओं की शादी में भी उनकी संस्था मिनी मेवाड़ फाउंडेशन मदद करती है.गिरीश शिशौदिया नोएडा में यमुना सफाई के लिए एक बड़ा अभियान भी चला रहे हैं

Tags: , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG