उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) के एक ट्वीट ने उत्तराखंड की राजनीति को गरमा दिया है…हरीश रावत ने ट्वीट करके बीजेपी पर उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल फैलाने का आरोप लगाया है हरीश रावत ने ट्वीट में लिखा है कि उत्तराखंड में फिर राजनैतिक अस्थिरता की चर्चाएं हैं, कुछ लोग दिल्ली में तो, कोई मुंबई में नाह-धोकर के तैयार और राज्य का अस्थिरता के आगोश में जाना, लगता है तयशुदा नियति बन चुकी है।भाजपा के पास अपनी अक्षमता का एक ही जवाब है चेहरा बदलना, धन्य है भाजपा.क्या फार्मूला निकाला जन कल्याण का? उत्तराखंड में राजनैतिक अस्थिरता के लिए भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा.
क्या फार्मूला निकाला जन कल्याण का? उत्तराखंड, #राजनैतिक अस्थिरता के लिए भाजपा को कभी #माफ नहीं करेगा।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 6, 2021