हरिद्वार में आज से महाकुम्भ की शुरुआत हो गई है.आज निरंजनी अखाड़े की पेशवाई धर्मनगरी में भव्य रूप से निकाली गई. एसएम जैन पीजी कॉलेज से सुबह शुरू हुई पेशवाई शहरभर में भ्रमण के बाद निरंजनी अखाड़े पहुंचेगी.पेशवाई में बड़ी संख्या में नागा साधु और महात्मा मौजूद रहे.पेशवाई के दौरान हरिद्वार में कुंभ जैसा माहौल दिखाई पड़ा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के अवसर पर साधु-संतों से आशीर्वाद लिया…मुख्यमंत्री ने निरंजनी अखाड़े, जूना अखाड़े, महानिर्वाणी अखाड़े और अटल अखाड़े के मंदिरों में दर्शन-पूजन किया और कुंभ मेले की सफलता के लिए मंगल कामना की….
हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ में आज निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के अवसर पर पूज्य साधु-संतों से आशीर्वाद लिया।निरंजनी अखाड़े, जूना अखाड़े, महानिर्वाणी अखाड़े और अटल अखाड़े के मंदिरों में दर्शन-पूजन कर कुंभ मेले की सफलता की मंगल कामना की। जय माँ गंगे! pic.twitter.com/pUf3ekbO1u
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 3, 2021
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावतने हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण भी किया साथ ही 150 बेड के स्थायी अस्पताल को भी देखा…मुख्यमंत्री रावत महाकुंभ के लिए निर्मित मीडिया सेंटर भी गए..
हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियों के निरीक्षण के दौरान आज विभिन्न अखाड़ों के मंदिरों में दर्शन पूजन कर पूज्य साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही 150 बेड युक्त अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण भी किया। इसके पश्चात महाकुंभ के लिए निर्मित मीडिया सेंटर का अवलोकन किया। pic.twitter.com/Ra0UmIR8Ny
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 3, 2021
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद कहा कि संत महात्मा मेले की तैयारियों से खुश हैं सीएम ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे महाकुंभ के दौरान कोरोना संबंधी नियमों का पालन कर कुंभ का पुण्य लाभ उठाएं..
मैंने कुंभ क्षेत्र में महसूस किया कि सभी संत मेले की व्यवस्था और तैयारियों से ख़ुश हैं । आज सभी ने अपनी खुशी जाहिर की और आशीर्वाद भी दिया। मेरा सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि महाकुंभ के दौरान कोरोना संबंधी नियमों का पालन कर कुंभ का पुण्य लाभ उठाएं। pic.twitter.com/aSUOxbG3aX
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 3, 2021