देशभर में कोरोना का कहर जारी है.आम लोगों के साथ VVIP भी तेजी से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत को भी कोरोना हो गया है.भागवत को उपचार के लिए नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी साझा की गई. आरएसएस ने ट्वीट कर बताया है कि मोहन भागवत का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मोहन भागवत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत आज दोपहर कोरोना पॉज़ीटिव हुये है। अभी उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं तथा वे सामान्य जाँच और सावधानी के नाते नागपुर के किंग्ज़वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
— RSS (@RSSorg) April 9, 2021
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुताबिक मोहन भागवत को कोरोना के सामान्य लक्षण हैं लेकिन भागवत को सामान्य जांच और सावधानी के नाते नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मोहन भागवत के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक आदरणीय डॉ. मोहनजी भागवत के कोरोना पॉजीटिव होने की खबर मिली। उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले ईश्वर से यही कामना करता हूं।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 9, 2021