CBSE की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है.10वीं की तरह 12वीं की परीक्षा भी कैंसिल करने का फैसला केंद्र सरकार ने किया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर मंगलवार को एक लंबी बैठक की और फैसला लिया. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है. कोरोना के बीच बच्चों पर तनाव डालना ठीक नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि परीक्षा के लिए बच्चों की जान खतरे में नहीं डाल सकते हैं. आपको बता दें कि अगर इस बार सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा होता तो लगभग 14 लाख 50 हजार छात्र परीक्षा देते.आपको बता दे कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से छात्र और अभिभावक दोनों डरे हुए थे.प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भी परीक्षा रद्द करने की जानकारी साझा की है.
Government of India has decided to cancel the Class XII CBSE Board Exams. After extensive consultations, we have taken a decision that is student-friendly, one that safeguards the health as well as future of our youth. https://t.co/vzl6ahY1O2
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2021