केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET-2021 परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी स्कोर कार्ड ctet.nic.in परीक्षा पोर्टल पर देख सकते हैं.परीक्षा में 60 फीसदी अंक पाने वाले ही पास माने जायेंगे.आपको बता दें कि दोनों पेपरों में कुल 23 लाख 51 हजार 671 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा दी थी, जिनमें से 12 लाख 47 हजार 217 उम्मीदवार पेपर-1 के और 11 लाख 44 हजार 54 पेपर-2 के थे. दोनों पेपरों में कुल 6 लाख 54 हजार 299 परीक्षार्थी पास हुए हैं.आपको बता दें कि इस साल 31 जनवरी 2021 को CTET की परीक्षा आयोजित की गई थी.अगर आपने भी CTET-2021 की परीक्षा दी है तो अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in या cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.