कोटद्वार से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ‘सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस’ पटरी पर दौड़ने लगी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इस ट्रेन को नई दिल्ली स्टेशन से वर्चुअल माध्यम के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन रोज सुबह 7 बजे दिल्लीम से कोटद्वार के लिए चलेगी और दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर कोटद्वार पहुंचेगी…कोद्वार से ‘सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस’ दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और रात 9 बजकर 50 मिनट पर यह ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी. कोटद्वार से दिल्ली के बीच यह ट्रेन नजीबाबाद, मौजमपुर, बिजनौर, हल्दौर, चांदपुर, मंडी धनौरा, गजरौला, हापुड़, गाजियाबाद स्टापेज रुकेगी.
नई दिल्ली से कोटद्वार के लिये सिद्धबली जनशताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभhttps://t.co/XSjGYPP6Kj
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 3, 2021