Sunday, September 24, 2023
मिनी मेवाड़ फाउंडेशन गरीब कन्याओं की शादी में मदद करेगा
ख़बर शेयर करें

हापुड़ की संस्था मिनी मेवाड़ फाउंडेशन ने धौलाना के नंदपुर गांव में एक गरीब कन्या की शादी के लिए मदद दी है.मिनी मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष गिरीश सिसोदिया और उनकी टीम ने नंदपुर गांव में इस कन्या की शादी के लिए 11 हजार का चेक परिवार के सदस्यों को सौंपा..इस मौके पर संस्था के संस्थापक केपी सिंह ने ऐलान किया कि अब गांव की हर गरीब कन्या की शादी में मिनी मेवाड़ फाउंडेशन मदद करेगा….मिनी मेवाड़ फाउंडेशन के इस नेक काम की गांव में जमकर तारीफ हो रही है…वहीं मिनी मेवाड़ फाउंडेशन के अध्यक्ष गिरीश सिसोदिया का कहना है कि संस्था की और से नंदपुर गांव में नेक कार्य किए जाते रहेंगे…आपको बता दें कि नवंबर 2020 में भी मिनी मेवाड़ चैरिटबल फाउंडेशन ने दो गरीब कन्याओं की शादी के लिए 42 हजार रुपए की मदद दी थी…संस्था के अध्यक्ष गिरीश सिसौदिया ने 21-21 हजार की धनराशि का चेक करनपुर जट्ट गांव में खुद इन कन्याओं को सौंपे थे,आपको बता दें कि मिनी मेवाड़ फाउंडेशन समाज के हित में कई तरह के काम कर रहा है..जिनमें नोएडा में यमुना की सफाई के लिए एक बड़ा अभियान भी शामिल है…इसके अलावा संस्था नेत्र शिविर भी आयोजित करती है,गरीबों को कंबल का वितरण और महाराणा प्रताप की जयंती पर धौलाना में एक बड़ा कार्यक्रम में मिनी मेवाड़ फाउंडेशन करता है.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG