Sunday, September 24, 2023
नंदपुर में मिनी मेवाड़ फाउंडेशन ने गरीबों को बांटे कंबल
ख़बर शेयर करें

यूपी में हापुड़ जिले के गांव नंदपुर धौलाना में मिनी मेवाड़ फाउंडेशन संस्था ने लायंस क्लब नोएडा के सहयोग से गरीब और असहायों को ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटे.3 जनवरी को हुए इस कार्यक्रम में 500 से अधिक गरीब और बेसहारा लोगों को कंबल दिए गए.इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हापुड़ बीजेपी के जिला अध्यक्ष उमेश राणा और मंडल अध्यक्ष डॉक्टर सोनू राणा रहे.मिनी मेवाड़ फाउंडेशन संस्था के संस्थापक केपी सिंह और सह संस्थापक सुनीता देवी की मौजूदगी में यह पूरा कार्यक्रम हुआ.इस मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने मिनी मेवाड़ फाउंडेशन के अध्यक्ष गिरीश सिसोदिया के प्रयास की जमकर तारीफ की.कंबल वितरण कार्यक्रम में मिनी मेवाड़ फाउंडेशन के संस्थापक केपी सिंह ने कहा है कि गरीबों की सेवा करने में पुण्य की प्राप्ति होती है और आगे भी उनका प्रयास रहेगा की नंदपुर गांव में वो और उनकी संस्था मिनी मेवाड़ फाउंडेशन अच्छे काम करते रहें.आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नोएडा से आए लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष श्री नेरंद्र कुच्छल और लायंस क्लब नोएडा के पादाधिकारी डॉक्टर एच के वाष्णेय और उऩकी पत्नी दीप्ति वाष्णेय ने भी हिस्सा लिया.नोएडा ऑथिरटी से रिटायर्ड सहायक निदेशक उद्यान जीतेंद्र शर्मा,उऩकी पत्नी गार्गी शर्मा और सहायक निदेश उद्यान ऩोएडा मुकेश शर्मा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और गरीबों और असहायों को कंबल बांटे और अपने विचार व्यक्त किए.आपको बता दें कि ठंड के मौसम में फ्री कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे.मिनी मेवाड़ फाउंडेशन संस्था के इस काम की नंदपुर के गांव वाले जमकर तारीफ कर रहे हैं…वहीं संस्था के अध्यक्ष गिरीश सिसोदिया ने कहा है वह नंदपुर गांव के लिए आगे भी अच्छे काम करते रहेंगे…गिरीश सोसोदिया ने नंदपुर गांव की जनता से गांव के विकास के लिए आशीर्वाद मांगा है,आपको बता दें कि मिनी मेवाड़ चैरिटबल फाउंडेशन से संस्थापक के पी सिंह हैं.यह संस्था समाज की भलाई के लिए कई तरह के नेक काम कर रही है…संस्था फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर,फ्री नेत्र शिविर और महाराणा प्रताप की जयंती पर मेधावी छात्रों को सम्मानित करने का काम करती है.मिनी मेवाड़ चैरिटबल फाउंडेशन नोएडा में यमुना सफाई की सफाई के लिए एक बड़ा अभियान भी चला रहा है.अगर आप भी संस्था के ऩेक कामों में उसकी मदद करना चाहते हैं तो संस्था के अध्यक्ष गिरीश सिसोदिया से संपर्क कर सकते हैं.आपकी यह मदद आयकर छूट के दायरे में आयेगी.क्योंकि मिनी मेवाड़ चैरिटबल फाउंडेशन संस्था 12 A और 80G से प्रमाणित है.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG