केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के अलग-अलग हिस्सों में किसान आंदोलन चल रहा है। इसी आंदोलन को समर्थन देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने पैदल मार्च निकाला। सभी जिला मुख्यालयों पर पैदल मार्च के आह्वान के तहत राजधानी जयपुर में भी कांग्रेस के नेता सड़कों पर दिखे। इस दौरान कभी ट्रैक्टर के जरिए तो कभी ऊंट पर सवार होकर कांग्रेस नेताओं ने किसानों के आंदोलन को मजबूत करने का संदेश दिया। कांग्रेस के पैदल मार्च में शामिल हुए नेताओं ने कहा कि ‘जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती, तब तक किसानों के हक़ में वे इसी तरह आवाज़ बुलन्द करते रहेंगे।’ केंद्रीय कृषि कानूनों के साथ ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती दरों को लेकर भी कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया।
साढ़े चार किलो मीटर का मार्च निकाला
कांग्रेस पार्टी के नेता जयपुर में एक बार फिर सड़कों पर दिखे। शनिवार को किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए राजधानी में कांग्रेस ने पैदल मार्च निकाला। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से सूरजपोल मंडी तक निकाले गए इस पैदल मार्च में जयपुर शहर के प्रमुख कांग्रेस नेताओं के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल हुए। पीसीसी से शुरू होकर तकरीबन साढ़े चार किलोमीटर तक चला यह मार्च चांदपोल बाज़ार, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, रामगंज चौपड़ और सूरजपोल होते हुए गलता गेट तक पहुंचा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसानों को हौसला बढ़ाने वाली बातें की।
क्या बोले प्रताप सिंह खाचरियावास
कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष और प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ‘उनकी पार्टी लगातार किसानों के साथ खड़ी है।’ खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मोदी सरकार जनता की भावनाओं को नहीं समझ रही।’ उन्होंने कहा कि ‘किसानों के हितों पर इस तरह का कुठाराघात आज से पहले कभी नहीं हुआ।’ खाचरियावास ने कहा कि ‘अगर केंद्र सरकार किसानों के हित की बात नहीं समझती तो कांग्रेस पार्टी को तीनों कृषि कानूनों को वापस करा कर ही दम लेगी।’
ऊंट पर सवार दिखे महेश जोशी
सरकारी मुख्य सचेतक डॉक्टर महेश जोशी भी इस पैदल मार्च के दौरान पूरे रंग में दिखे। रैली की शुरुआत में ऊंट पर सवार हुए महेश जोशी कभी पैदल यात्रा करते दिखे तो तभ ट्रैक्टर की सवारी करते हुए भी दिखे। हवामहल क्षेत्र से विधायक और मुख्य सचेतक बड़ी चौपड़ के बाद तो काफी दूर रामगंज बाजार में पैदल ही चलते दिखाई दिए। इस दौरान महेश जोशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की तो स्थानीय लोगों ने जोशी का स्वागत भी किया।
महंगे पेट्रोल-डीज़ल पर भी घेरा
रैली में जयपुर शहर के विधायक अमीन काग़ज़ी और रफीक खान के साथ गंगा देवी भी शामिल हुई तो जमवारामगढ़ के विधायक गोपाल मीणा भी मौजूद रहे। जयपुर शहर के प्रभारी गोविन्द राम मेघवाल भी पूरी रैली के दौरान साथ चले। कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले दूसरे प्रत्याशी भी रैली के दौरान लगातार कदमताल करते हुए किसान आंदोलन की बात उठाते दिखे। उनका कहना था कि ‘अब तक अपने काम की मार्केटिंग करने वाली मोदी सरकार केन्द्र के कृषि कानूनों पर चुप है।’ कांग्रेस ने नेताओं ने कहा कि ‘अब केन्द्र सरकार में ट्रस्ट डेफिसिट जैसी स्थिति आ गई है और लोगों का भरोसा खोने के बाद केन्द्र सरकार में नैतिक साहस नहीं बचा है।’ कांग्रेस विधायक रफीक खान और अमीन खान ने तो पेट्रोल-डीज़ल की दरों में बढ़ोतरी के साथ ही बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाया।
डेढ़ घंटे तक कांग्रेसियों ने की कदमताल
कांग्रेस की इस रैली को पीसीसी दफ्तर से अपने आखिरी पड़ाव तक पहुंचने में तकरीबन डेढ़ घंटा लगा। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने चारदीवारी की पूरी सड़क नापी। परिवहन मन्त्री प्रताप सिंह खाचरियावास ज्यादातर समय पैदल चले तो महेश जोशी कभी ऊंट पर तो कभी पैदल चलते रहे। किशनपोल क्षेत्र से विधायक अमीन कागज़ी भी शुरूआत में ऊंट पर सवार थे तो थोड़ी देर की पदयात्रा के बाद कागज़ी भी जीप में सवार हो गए। इसी तरह आदर्श नगर से विधायक रफीक खान ने शुरूआत में पदयात्रा के बाद एक जिप्सी में अपनी जगह बना ली। बहरहाल सभी नेताओं ने अपने-अपने तरीके से किसान आन्दोलन को मजबूत करने के लिए काम किया। लेकिन रैली में आए संख्या बल को लेकर पीसीसी से लेकर रैली में आए नेताओं और पदाधिकारियों के बीच अलग-अलग दावे दिखाई दिए।
जानिए क्यों नहीं शामिल हुए डोटासरा
कांग्रेस की इस रैली में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा को भी शामिल होना था लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने के चलते डोटासरा इस रैली में शामिल नहीं हो सके। डोटासरा ने अपनी तबीयत खराब होने की बात पहले ही ट्वीट करके साफ कर दी थी। लेकिन कार्यकर्ताओं में चर्चा इस बात की थी कि पीसीसी चीफ जयपुर की रैली में शामिल होते तो इससे ज्यादा अच्छा मैसेज जाता।
यह भी पढ़ें: RAJASTHAN: CM अशोक गहलोत ने मोदी को याद दिलाया वादा,मांगा सहयोग