Monday, October 2, 2023
RAJASTHAN : वसुंधरा राजे के टैंपल रन से बीजेपी में खलबली, कांग्रेस ने ली चुटकी
ख़बर शेयर करें

वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के टैंपल रन (Tample Run) से बीजेपी में टेंशन में है। दरअसल वसुंधरा राजे के समर्थकों ने वसुंधरा समर्थक मंच बनाने के साथ ही राजे के लिए माहौल बनाना शुरू किया तो राजे भी भक्ति की शक्ति के बूते अपने सितारे चमकाने के लिए निकल पड़ी हैं। लेकिन वसुंधरा का इस तरह से टैंपल रन बीजेपी (BJP) नेताओं के सामने बड़ा सवाल बना हुआ है। जबकि कांग्रेस के हाथ बैठे बिठाए मुद्दा आ गया है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि बीजेपी की गुटबाजी अब सतह पर आ गई है।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर धर्म के सहारे सियासत साधने के लग रहे आरोपों के बीच अब बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस का कहना है कि धार्मिक यात्राएं मोक्ष पाने का साधन हैं। भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की नज़ीर देते हुए कांग्रेस नेता कहते हैं कि सन 1984 में इंदिरा गांधी ने माउंट आबू (Mount Abu) में एक रुद्राभिषेक किया था, लेकिन बिना किसी तामझाम के और गुप्त रूप से। उधर राजे के इस टैंपल रन पर बीजेपी नेताओं को कोई जवाब देते नहीं बन रहा। बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ राजे (Rajendra Rathore) की यात्रा को उनका बेहद निजी मामला बता रहे हैं और यात्रा में राजे के साथ शामिल होने से ही इनकार कर रहे हैं।

दरअसल राजस्थान (Rajasthan) की सत्ता पर 2 बार बतौर मुख्यमंत्री काबिज रहीं राजे, फिर चाहती हैं कि उनका रौला वैसा ही हो जाए, वो फिर से राजस्थान की सीएम बन सकें। लिहाज़ा अपने समर्थकों को एक्टिव करने के साथ ही वो अपने सितारों को भी राइट टाइम करने में जुटी हैं। 28 फरवरी को उन्होंने जयपुर के आराध्य गोविंददेव जी ( Govind Dev Ji) के मंदिर में धोक लगाई थी। 8 मार्च से वसुंधरा राजे ब्रज (Braj) में चौरासी क्षेत्र से देव दर्शन की बड़ी यात्रा निकालने जा रही हैं। गोवर्धन परिक्रमा क्षेत्र में वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्रित्व काल में काफी विकास हुआ था। ऐसे में वसुंधरा को उम्मीद है कि वहां की धार्मिक यात्रा से उन्हें जो जन समर्थन मिलेगा, उससे वो पार्टी आलाकमान और वरिष्ठ नेताओं को दिखा पाएंगी कि जनता में उनकी स्वीकार्यता आज भी काफी है। हालांकि राजे की ये सक्रियता सियासी गलियारों में चर्चा का सबब बनी हुई हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने राजे के टैंपल रन पर बीजेपी की चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि ‘यह बीजेपी का अंदरूनी मामला है, लेकिन अब चाहे वसुंधरा राजे धार्मिक यात्रा करें या जेपी नड्डा आएं, कुछ नहीं होने वाला। राजस्थान बीजेपी में आपसी खींचतान के चलते ही सतीश पूनिया को भी बीजेपी आलाकमान ने तलब कर लिया है। राजस्थान में फिर से कांग्रेस की ही सरकार (Congress Government) आएगी।’ वसुंधरा समर्थन मंच की सक्रियता और फिर अब राजे का टैंपल रन, कांग्रेस इसे राजस्थान की हवाओं में ऑक्सीजन तलाशती वसुंधरा की छटपटाहट बता रही है। बीजेपी नेताओं को इसपर न्यूट्रल बनने के अलावा कुछ कहते सूझ नहीं रहा। लेकिन सियासी पंडित राजे के देवदर्शन को दूर की कौड़ी ज़रूर बता रहे हैं।

Tags: , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG