बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के प्रोमो में एविक्शन राउंड की बात होने और इसी दौरान रोती बिलखती दिखती राखी सावंत (Rakhi Sawant) और निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के एविक्शन के कयास लगा रहे इन दोनों कॉन्टेस्टेंट्स के प्रशंसकों के दिल टूट गए थे. लेकिन आपको ये जानकर तसल्ली होगी कि इन दोनों को इस बार घर से बेघर नहीं होना पड़ेगा. इसी के साथ आपको राखी सावंत की एंटरटेनिंग परफॉर्मेंस और निक्की तंबोली की तीखी, चुलबुली और डेयरिंग अदा बिग बॉस हाउस में अभी और दिखाई देगी. हालांकि राखी और निक्की तो घर में सेफ बचे हुए हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि घर का सबसे मज़बूत, सबका फेवरेट और जेंटलमैन कैंडीडेट यानि अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को शो से बाहर कर दिया गया है. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में अपने व्यवहार और बैलेंस्ड पर्सनालिटी के कारण जनता के दिलों पर राज करन वाले अभिनव शुक्ला का जाना उनके चाहने वालों का दिल तोड़ गया. अभिवन शुक्ला और रुबीना दिलेक ने जबसे बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में एंट्री की थी तभी से ये दोनों घरवालों के निशाने पर तो थे ही, शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने भी अभिनव शुक्ला के साथ खूब दुर्व्यवहार किया था. दरअसल दोनों की एंट्री शो में उस वक्त हुई थी जब रुबीना और अभिनव के निजी संबंधों में ज्यादा अपनापन और नज़दीकियां नहीं थीं. दोनों के बीच की इसी अनबन के कारण वो शुरुआत में ज्यादा अच्छा इंप्रेशन नहीं बना सके थे. सलमान खान ने तो अभिनव को तो कई बार रुबीना का पति ही कहकर बुलाया था. ऐसे जैसे कि मानों अभिनव की कोई पहचान हो ही ना और जैस ये दोनों बिग बॉस के घर में बुलाए नहीं गए हों बल्कि अपनी मर्ज़ी से ही ज़बरदस्ती घुस आए हों. अभिनव शुक्ला का एविक्शन बेहद रोमांचक तरीके से हुआ. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि अभिनव के फैंन्स की वोटिंग के लिहाज से वो सबसे मज़बूत कंटेंडर्स में से एक थे लेकिन फिर भी उन्हें बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ रहा है. दरअसल बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) शो में सोमवार को घरवालों को सपोर्ट करने के लिए उनके करीबी लोग और दोस्त पहुंचे थे. अभिवन की पत्नी रुबीना दिलैक को सपोर्ट करने उनकी बहन ज्योतिका दिलैक आती हैं, अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को सपोर्ट करने लिए राहुल महाजन आते हैं. राखी सावंत के लिए विंदू दारा सिंह पहुंचते हैं. राहुल वैद्य को सपोर्ट करने के लिए तोशी सबरी, निक्की तंबोली के लिए जान कुमार सानू और अली गोनी को सपोर्ट के लिए जैस्मीन भसीन आईं। वह अली गोनी और राहुल वैद्य के साथ बातचीत कर रही होती हैं और घर के बाकी सदस्यों के बारे में उनका क्या सोचना है ये बता रही होती हैं. इसी दौरान वो ये भी ज़ाहिर कर देती हैं कि वो अली गोनी से प्यार करती हैं. ये सब चल ही रहा होता है कि बेहद सरप्राइज़िंग तरीके से खुद बिग बॉस (Bigg Boss 14) ही इन लोगों से घर के एक प्रतिभागी को बेघकर करने के लिए कह देते हैं. पहले तो सबको ये लगता है कि तमाम सरप्राइजेज़ की तरह ये भी बिग बॉस का कोई सरप्राइज़ है. लेकिन ये सच था. बिग बॉस के आदेश के बाद घर वाले एकिवक्शन के लिए घर के सबस मज़बूत और दर्शकों के सबसे चहेते जेंटलमैन कंटेंडर यानि अभिनव शुक्ला का नाम वोटिंग के बाद आगे कर देते हैं. अभिनव के एविक्शन की बात अभिनव और खुद उनके फैन्स को हज़म नहीं हो रही है. इससे दर्शक बिग बॉस पर बेहद नाराज़ भी हैं और ट्विटर पर #AbhinavShukla टॉप ट्रेंडिंग में बना रहा. अभिनव के एकविक्शन के बाद अब बिग बॉस हाउस में रुबीन (Rubina Dilaik) , निक्की (Nikki Tamboli), अली (Aly Goni), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), देवोलीना (Devolina Bhattacharjee) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) बचे हैं. हालांकि एविक्शन का पूरा सीन तो बिग बॉस 14 का एपिसोड देखकर ही क्लीयर होने वाला है.
Related Article
March 16, 2021
|
No Comments
March 6, 2021
|
No Comments
February 25, 2021
|
No Comments
February 21, 2021
|
No Comments
February 20, 2021
|
No Comments
February 17, 2021
|
No Comments
February 17, 2021
|
No Comments
February 17, 2021
|
No Comments
February 17, 2021
|
No Comments