Sunday, September 24, 2023
शाबाश सोनू सूद! चमोली आपदा में पिता को खोने वाली चार बेटियों को लिया गोद
ख़बर शेयर करें

चमोली के आपदा पीड़ित एक परिवार की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आगे आए हैं, सोनू सूद ने तपोवन जलप्रलय में मारे गए आलम सिंह पुडीर की चार बेटियों को गोद लेने का ऐलान किया है. सोनू सूद स्वर्गीय आलम पुंडीर की चार बेटियों आंचल (14 साल), अंतरा (11 साल), काजल (8 साल) और अनन्या (2 साल) का सभी तरह का पूरी जिम्मेदारी उठायेंगे, आपको बता दें कि टिहरी के नरेंद्र नगर के गूलर के रहने वाले आलम सिंह पुंडीर की मौत जल प्रलय में हो गई थी.आलम की मौत के बाद से परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया.जब इस बात की खबर फिल्मे अभिनेता सोनू सूद को लगी तो उऩ्होंने इस परिवार की मदद का फैसला किया और चारों बेटियों को गोद ले लिया.आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी सोनू सूद ने मुंबई में रह रहे उत्तराखंड के लोगों को मदद दी थी और उऩ्हे घर भेजने की व्यवस्था करवाई थी.

Tags: , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG