उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है…इस पैसे से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और दूसरे जरूरी उपकरण खऱीदे जायेंगे…सतपाल महाराज ने आज पौड़ी जिले के अफसरों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की और अपनी विधानसभा चौबट्टाखाल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख स्वास्थ्य केन्द्रों में पैथोलॉजी लैब और एक्सरे मशीन लगाने पर भी विचार किया..पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा सभी 108 एम्बुलेंस में 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध होना सुनिश्चित किया जाए.पौड़ी जिले के बाद हरिद्वार में कोरोना से निपटने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए…हरिद्वार जिले के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों से कोरोना से निपटने की जानकारी भी ली और संक्रमितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश भी दिए.पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में किसी भी स्तर पर कोई कमी न होने दें.