पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लॉक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने 750 से अधिक कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया.कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने पर सतपाल महाराज ने खुशी जताई और कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और राजस्व विभाग की टीम ने हर समय सरकार का सहयोग किया.इसलिए इनको सम्मानित किया गया,इस सम्मान कार्यक्रम में पूर्व पर्यटन मंत्री अमृता रावत भी मौजूद रहीं.
आपको बता दें कि चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज ने अपनी विधानसभा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करवाया.इस कार्यक्रम में उन सभी लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्हे कोरोना काल में लगातार सरकार और आम जनता की सहायता कर कोरोना संक्रमण से लड़ने में सहयोग किया.