Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज ने चमोली में जिला कार्यसमिति की बैठक में लिया हिस्सा,कहा-दिन-रात देश सेवा में लगे हैं भाजपा कार्यकर्ता
ख़बर शेयर करें

कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गोपेश्वर में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया.सतपाल महाराज ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें.सतपाल महाराज ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सभी तरह के गिले-शिकवे भुलाकर पूरे मनोयोग के साथ कार्य कार्य करें.महाराज ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करें.सतपाल महाराज ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि वह कार्यकर्ताओं को चार्ज करने आये हैं.उनके दुख दर्द को सुनने आये हूं.

महाराज ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारे कार्यकर्ता मजबूत हों..ताकि वह जन कल्याणकारी कार्यों से जुड़ कर जनता के बीच कार्य कर सकें.भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में बदरीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह..ब्लाक प्रमुख देवाल दर्शन सिंह दानू समेत भाजपा के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.जिला कार्यसमिति की बैठक के बाद सतपाल महाराज ने जिला कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की…इस बैठक में सतपाल महाराज ने कहा कि विकास कार्यों में शत-प्रतिशत बजट खर्च किया जाए..उन्होंने अफसरों को साफ साफ कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG