गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने की 4 मार्च को पहली वर्षगांठ मनाई गई..इस मौके पर भराड़ीसैंण में दीपावली जैसा माहौल रहा…विधानसभा भवन में 1101 दीप प्रज्ज्वलित किए गए.इस दीपोत्सव कार्यक्रम में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी हिस्सा लिया और दिए जलाए.आपको बता दें कि पिछले साल 4 मार्च 2020 के दिन उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को बनाने की घोषणा हुई थी.जिसकी पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई.गैरसैंण में दीपावली जैसा महौल दिखा.विधानसभा भवन हजारों दीपों से जगमग हुआ.
वहीं जश्न के इस मौके पर महिलाओं ने मांगल गीत भी गाए.
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण घोषित होने की पहली वर्षगांठ पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि हमारी सरकार ‘देवभूमि’ उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पबद्ध है.