Sunday, September 24, 2023
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज ने “पंच केदार स्तुति” की CD का किया विमोचन
ख़बर शेयर करें

देहरादून में उत्तराखंड के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने भगवान शिव को समर्पित ‘पंच केदार स्तुति’ की CD का विमोचन किया.पंच केदार के महत्व को बताने वाले यह भजन हरीश तिवारी ने लिखे और गाए हैं.हरीश तिवारी चमोली जिले के गोपेश्वर के रहने वाले हैं.इस मौके पर बोलते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि हरीश तिवारी ने शिव भजनों को बहुत ही सुंदर तरीके से गाया है.पंच केदार पर यह पहला भजन है जिसमें पांचों केदार में भगवान शिव के विभिन्न रूपों का वर्णन किया गया है.आपको बता दें कि सभी भजनों को ईशान डोभाल ने संगीतबद्ध किया है.

Tags: , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG