Sunday, September 24, 2023
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज पिथौरागढ़ पर हुए मेहरबान, BJP कार्यकर्ताओं का भी बढ़ाया सम्मान
ख़बर शेयर करें

कुमाऊं के तूफानी दौरे पर निकले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पिथौरागढ़ जिले को लगभग 8 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी..सतपाल महाराज ने मुंस्यारी, धारचूला और डीडीहाट विकासखंड में 8 करोड़ की सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास किया.पिथौरागढ़ में सतपाल महाराज ने भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और उनकी समस्या को सुना.सतपाल महाराज ने मौके पर ही जिलाधिकारी, एसपी और सीडीओ को बुलाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करवाया.सतपाल महाराज ने अधिकारियों से बीजेपी कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान बनाये रखने तथा उनके फोन उठाने की भी बात कही,सतपाल महाराज पिथौरागढ़ में निर्माणाधीन थरकोट झील का निर्माण कार्य देखने भी गए और काम की धीमी प्रगति पर गुस्सा जाहिर करते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों और नेशनल हाइवे के अधिशासी अभियन्ता को सड़क का मलबा झील के निर्माण स्थल में फेंकने के लिए जमकर डांट लगाई.सतपाल महाराज ने कहा कि जल के संवर्धन और संरक्षण के लिए भी सिंचाई विभाग पिथौरागढ़ और दूसरे जिलों  में भी जलाशयों का निर्माण कार्य कर रहा है,जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को पेयजल मिल सके.पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं,सतपाल महाराज ने उत्तराखंड के ढोल दमाऊ वादकों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए एक बड़ा आयोजन करने की घोषणा की है.सतपाल महाराज के दौरे के समय पिथौरागढ विधायक चंद्रा पंत,  डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG