Sunday, September 24, 2023
UTTARAKHAND: टिहरी बांध विस्थापितों ने सतपाल महाराज का जताया आभार
ख़बर शेयर करें

देहरादून में टिहरी बांध प्रभावित पुनर्वास जन संयुक्त समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की.इस प्रतिनिधिमंडल ने सालों से लंबित मांगों के समाधान के लिए सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताया,आपको बता दें कि 22 जनवरी 2021 को टिहरी बांध परियोजना से प्रभावित लोगों के विस्थापन और पुनर्वास से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए.दिल्ली में एक बहुत बड़ी बैठक हुई थी.जिसमें कई ऐतिहासिक फैसले हुए थे.केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, टिहरी सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह समेत कई विधायक मौजूद रहे थे.केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए थे.इस बैठक में 415 विस्थापितों को 2 महीने में जमीन और पैसे देने पर निर्णय लेने की बात हुई थी.इसी बड़ी बैठक के बाद THDC मुख्यालय के ट्रांसफर को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया था.केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह ने साफ किया था कि THDC का मुख्यालय ऋषिकेश में ही रहेगा.इसके साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि THDC के अधिकारियों और कर्मचारियों के समय-समय पर ट्रांसफर और प्रमोशन के लिए एक पॉलिसी बनाई जाएगी.टिहरी बांध विस्थापितों के लिए मुफ्त पानी और सीवर की व्यवस्था के साथ ही आधे दाम पर बिजली देने के लिए भी जल्दी ही एक कमेटी गठित करने पर फैसला हुआ था,टिहरी बांध प्रभावित प्रताप नगर क्षेत्र के लिए 7 वोट और 2 बसों को चलाए जाने का निर्णय दिल्ली में हुई इस बैठक में लिया गया था.

Tags: , , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG