Friday, September 22, 2023
UTTARAKHAND: 10 मई 2021 को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
ख़बर शेयर करें

सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने का ऐलान हो गया है. इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई 2021 को खुलेंगे. पहले कपाट खोलने की तारीख 1 जून तय थी, लेकिन अब हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट ने फैसला किया है कि इस बार श्रद्धालुओं के लिए 10 मई से कपाट खोल दिए जाएं. हेमकुंड यात्रा मार्ग में जो बर्फ जमी है उसे हटाने का का काम अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होगा. आपको बता दें कि गढ़वाल मंडल के चमोली जिले में स्थित हिमालय की गोद में बसा हेमकुंड साहिब सिखों की आस्था का केंद्र है. समुद्र तल से 4 हजार 329 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब तक आने के लिए श्रद्धालुओं को बर्फीले रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है.यहां साल में 7 से 8 महीने तक बर्फ जमा रहती है और मौसम बेहद ठंडा रहता है. हेमकुंड साहिब के बार में मान्यता है कि यहां पर सिख धर्म के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह साहिब (Guru Gobind Singh Ji) ने कई सालों तक महाकाल की आराधना की थी. गुरु गोविंद सिंह जी की तपस्थली होने के कारण सिख धर्म के लोगों में इस तीर्थ स्थल को लेकर बहुत श्रद्धा है. हेमकुंड साहिब की यात्रा को सबसे कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक माना जाता है.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG