उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आज 8 अप्रैल को प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के 787 मामले सामने आए हैं.जबकि कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है.उत्तराखंड में अबतक 1 लाख 5 हजार 498 लोगों कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि एक्टिव केसों की संख्या 5 हजार 42 है. कोरोना से अबतक राज्यभर में 1744 लोगों की मौत हुई है.
आज जारी हुए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में सबसे अधिक 277 और दूसरे नंबर पर देहरादून में 239 केस सामने आए हैं.अल्मोड़ा में 16,बागेश्वर में 6, चमोली में 10, चंपावत में 1,नैनीताल में 132, पौड़ी में 8, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 39, ऊधमसिंह नगर में 34 और उत्तरकाशी में 7 मामले सामने आए हैं.