पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सतपाल महाराज ने शनिवार को मतदाताओं से डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया.इस दौरान चौबट्टाखाल क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी के बाद कई स्थानों पर बिजली और पानी की सप्लाई रुकने पर सतपाल महाराज ने विभागीय अधिकारियों को उन्हें तुरन्त ठीक करने के निर्देश दिए.सतपाल महाराज ने जनसंपर्क के दौरान बीजेपी सरकार में किए गए विकास कार्यों की जानकारी जनता को दी.सतपाल महाराज ने 14 फरवरी को कमल के फूल का बटन दबाने की अपील लोगों से की है.
सतपाल महाराज ने जनता से कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड के विकास में सबसे बड़ी बाधक रही है.सत्ता में रहते हुए उसने कभी भी राज्य के पिछड़ेपन को दूर करने की चिंता नहीं की.जबकि बीजेपी सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं.सतपाल महाराज के जनसंपर्क के दौरान बीजेपी में विश्वास व्यक्त करते हुए आज ग्राम बौन्दर एवं नाई के अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली.
वहीं सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री श्रीमती अमृता रावत ने एकेश्वर मण्डल के कई गांवों में जनसंपर्क किया.सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत ने भी एकेश्वर मण्डल के कोयल गांव, दहेली, तलगल में जनसम्पर्क करके अपने पिता के लिए वोट मांगे.इस दौरान सभी स्थानों पर बीजेपी के कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे.