चौबट्टाखाल से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी के बावजूद अपना चुनाव प्रचार अभियान जारी रखा. सतपाल महाराज ने जनता के बीच पहुंचकर बीजेपी सरकार में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया.सतपाल महाराज ने लोगों से अपील की 14 फरवरी को कमल के फूल का बटन जरूर दबाएं..
सतपाल महाराज ने कहा कि मतदान के लिए अब केवल 10 दिन बचे हैं,इन 10 दिनों में हमें तय करना है कि हम उत्तराखंड के अंदर विकास चाहते हैं या शराब….सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल की जनता से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तराखंड में कई विकास कार्य किए हैं और उनके विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में भी कई बड़ी-बड़ी योजनाएं स्वीकृत हुई हैं.सड़कों का जाल बिछा है, लिफ्ट सिंचाई योजनाएं शुरू हुई हैं.जबकि कई पंपिंग पेयजल योजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है.सतपुली और स्यूंसी झील जैसे बड़े प्रोजेक्टों से आने वाले समय में चौबट्टाखाल क्षेत्र का कायाकल्प होगा….
वहीं सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत ने भी कई इलाकों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया.अमृता रावत ने कहा कि कांग्रेस ने एक शराब माफिया को चौबट्टाखाल सीट से उम्मीदवार बना दिया है.अमृता रावत ने कहा कि केसर सिंह नेगी पैराशूट प्रत्याशी हैं.चौबट्टाखाल से उनका कोई नाता नहीं है न ही उनका इस विधानसभा सीट में वोट है.अमृता रावत ने कांग्रेस से सवाल पूछा है कि जो खुद वोट नहीं डाल सकता है वो जनता से वोट के लिए क्या अपील करेगा….
चौबट्टाखाल विधानसभा में सतपाल महाराज के लिए उनके दोनों बेटों श्रद्धेय रावत और सुयश रावत ने भी गांव-गांव डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर अपने पिता के लिए वोट मांगा…इस दौरान सभी स्थानों पर बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे..