मिशन उत्तराखंड में जुटे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बागेश्वर में जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अब राष्ट्रीय पार्टी नहीं बल्कि भाई-बहन की पार्टी हो गई.राहुल गांधी को तो पूजा तक करनी नहीं आती.पर बीजेपी ने उनको पूजा करने पर मजबूर कर दिया है.
जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड को बनाने का काम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था.उत्तराखंड को संवारने का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भी अब राष्ट्रीय नहीं रह गई है. यह अब परिवार की पार्टी हो गई है, भाई-बहन की पार्टी हो गई है.