Friday, September 22, 2023
UTTARAKHAND: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले,यहां कीजिए दर्शन
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में स्थिति चार धामों में से एक श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज सुबह 18 मई को विधि-विधान के साथ पुष्य लग्न में सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर खोल दिये गए.अब ग्रीष्म काल में भगवान बदरीविशाल की पूजा-अर्चना धाम में ही होगी.बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर मंदिर को बदरी-केदार पुष्प सेवा समिति ने 20 क्विंटल फूलों से सजाया था‌.सुबह तीन बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी.श्री कुबेर जी बामणी गांव से लक्ष्मी द्वार से मंदिर परिसर पहुंचे…उद्धव जी भी मुख्य द्वार से अंदर पहुंचे.प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुले.इस अवसर पर कुछ ही लोग अखंड ज्योति के दर्शन करने के गवाह बने.कपाट खुलने के समय रावल, हक हकूकधारी और तीर्थ-पुरोहित मौजूद रहे.आपको बता दें कि इस साल कोरोना महामारी के चलते चारधाम यात्रा स्थगित है.इसलिए बिना श्रद्धालुओं की उपस्थिति में बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए..बद्रीनाथ धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री मोदी की ओर से जनकल्याण के लिए की गई.श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी है तथा सभी के आरोग्यता की कामना की.मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोग अपने घरों में रहकर पूजापाठ करें.वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि कोरोना की समाप्ति के बाद चारधाम यात्रा फिर से शुरू होगी.

आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही मंदिर परिक्रमा स्थित माता लक्ष्मी मंदिर, हनुमान जी, गणेश जी, श्री आदि केदारेश्वर, श्री शंकराचार्य मंदिर,माता मूर्ति मंदिर माणा तथा पंच बदरी में एक श्री भविष्य बदरी मंदिर के कपाट भी खुल गये हैं.उत्तराखंड में अब चारधामों में के कपाट खुल चुके हैं यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई, गंगोत्री धाम के 15 मई, केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को खुल चुके हैं.तृतीय केदार तुंगनाथ जी एवं चतुर्थ केदार रूद्रनाथ जी के कपाट भी 17 मई को खुल गये हैं.


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG