उत्तराखंड में जिला सहकारी बैंकों में चल रही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. वसूली की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक्शन में आए और भर्ती की प्रक्रिया को तुरंत रोकने के आदेश दिए जिसके बाद रजिस्ट्रार कॉपरेटिव ने भर्ती को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया.आपको बता दें कि राज्यभर में 10 जिला सहकारी बैंकों में सुरक्षा कर्मी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर भर्ती चल रही थी. शारीरिक परीक्षा शुरू हो गई थी, इसी महीने इंटरव्यू होना था. लेकिन उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और हरिद्वार जिला सहकारी बैंक में हुई 34 नियुक्तियों को तत्काल रद्द करने की मांग की.
इन दोनों ने बैंक प्रबंधन पर नौकरियों को देने के लिए करोड़ों रुपए वसूलने का आरोप लगाया. जिसे सरकार ने गंभीरता से लिया और भर्ती प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया.

