देवभूमि में रह रहे बुजुर्ग लोगों के अच्छी खबर है.मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हेल्पलाइन की शुरुआत की है..ये हेल्पलाइन स्पेशल तौर पर बुजुर्गों के लिए जारी की गई है.हेल्पलाइन नंबर पर बुजुर्ग फोन कर पेंशन और घर विवाद से संबंधित शिकायत कर सकते हैं.एल्डरलाइन-14567 पर उत्पीड़न की शिकायत भी बुजुर्ग कर सकेंगे.नागरिक अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से शुरू हुई एल्डरलाइन की स्थापना देहरादून आईटी पार्क के कार्यालय में किया गया है. एल्डरलाइन-14567 के शुभारंभ कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य भी शामिल हुए.वहीं दूसरी तरफ सीएम तीरथ सिंह रावत ने कोरोना को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है.
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हमने तीसरी लहर को देखते हुए इतनी तैयारियां की हैं कि अगर तीसरी लहर आती भी है तो हमें कोई दिक्कत नहीं होगी, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैं अपना मुख्यमंत्री आवास भी कोविड के लिए तैयार कर रहा हूं. आपको बता दें कि वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास खाली है. सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अभी तक शिफ्ट नहीं हुए हैं.दरअसल कई रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर या नवंबर तक आ सकती है तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा बताया गया है जिसको लेकर राज्य सरकार ने तीसरी लहर की तैयारी पहले से शुरू कर दी है फिलहाल देश में अभी कोरोना डेल्टा पल्स के भी मामले कई राज्यों में आ चुके हैं. अंदेशा लगाया जा रहा है कि कोरोना डेल्टा प्लस ही तीसरी लहर में कहर बरपा सकता है.

