चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा की जा रही तैयारियों का बुधवार को उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जायजा लिया.सतपाल महाराज ने देहरादून कैनाल रोड स्थित मंदिर समिति के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.सतपाल महाराज ने कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को से साफ कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं.दो लाख से अधिक तीर्थयात्री अभी तक अपना पंजीकरण करवा चुके हैं.इसलिए चारधाम यात्रा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.सतपाल महाराज ने निरीक्षण के दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी डी सिंह, सदस्य पुष्कर जोशी भी मौजूद थे.बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है. 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलेंगे. यमुनोत्री और गंगोत्री धाम उत्तरकाशी जिले में स्थित हैं. इसके साथ ही द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ धाम के कपाट इस बार 6 मई को खुलेंगे. केदारनाथ धाम रुद्रप्रयाग जिले में है. बदरीनाथ धाम के कपाट इस बार 8 मई को खुलेंगे. बदरीनाथ धाम चमोली जिले में स्थित है.