उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज देहरादून सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली.मुख्यमंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 अप्रैल तक चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अफसरों को साफ साफ कह दिया है कि व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सीएम ने अफसरों से कहा कि मैं स्वयं एक माह में चारधाम यात्रा से जुड़े कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करूंगा.
जोशीमठ, गौरीकुंड से सोनप्रयाग और यात्रा की दृष्टि से दूसरे प्रभावित स्थानों पर सड़क से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने अफसरों को दिए.मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने सभी सचिवों को विभागीय कार्य प्रगति की प्रत्येक दूसरे सप्ताह में समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं.