Sunday, September 24, 2023
UTTARAKHAND: सतपाल महाराज और अमृता रावत का प्रचार जारी,महाराज बोले-कांग्रेस राज में जमकर हुए भ्रष्टाचार, घपले और घोटाले
ख़बर शेयर करें

पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सतपाल महाराज का चुनाव प्रचार लगातार जारी है.सतपाल महाराज ने 7 फरवरी सोमवार को एकेश्वर मंडल के नौगांवखाल, धरासू और तुन्नाखाल क्षेत्र में जनसंपर्क किया.डोर-टू-डोर जनसंपर्क के दौरान सतपाल महाराज ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने देवभूमि में महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को पति की पैतृक संपत्ति में समान अधिकार दिया है.डबल इंजन की सरकार के कारण ही उत्तराखंड में ऑलवेदर रोड और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का सपना पूरा हो पाया है.जबकि कांग्रेस राज में उत्तराखंड में जमकर भ्रष्टाचार, घपले और घोटाले होते रहे हैं.सतपाल महाराज ने बीजेपी सरकार में उनके द्वारा चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी भी जनता को दी.

सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत ने भी चौबट्टाखाल में अपना धुआंधार चुनाव प्रचार अभियान जारी रखा.अमृता रावत ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सतपाल महाराज के लिए वोट मांगे..

वहीं सतपाल महाराज के बड़े बेटे श्रद्धेय रावत ने भी कई गांवों में जनसंपर्क किया.सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत ने भी वीरोंखाल मण्डल के कोठिला, ढुलखोली में जनसम्पर्क कर अपने पिता के लिए वोट मांगे.इस दौरान सभी स्थानों पर बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे.

 

Tags: , , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG