Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: चौबट्टाखाल में सतपाल महाराज का चुनाव प्रचार जारी,अब गीत के जरिए महिलाएं कर रही हैं जिताने की अपील
ख़बर शेयर करें

पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी सतपाल महाराज का चुनाव प्रचार जारी है.सतपाल महाराज, उनकी पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत, बड़े बेटे श्रद्धेय रावत और छोटे बेटे सुरेश रावत ने रोज की तरह 10 फरवरी को भी विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क और जनसभा के जरिए जनता से 14 फरवरी को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.जनसंपर्क के दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वह करके दिखाती है.चुनाव प्रचार के दौरान सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल की जनता को अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी.


सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व कबिनेट मंत्री अमृता रावत ने वीरोंखाल मण्डल के सुकई, जिवई और सीली मल्ली में तूफानी जनसंपर्क किया और फरसाड़ी में एक जनसभा कर सतपाल महाराज द्वारा क्षेत्र में किए गये विकास कार्यों की जानकारी दी और महाराज को वोट देने की अपील जनता से की..वहीं सतपाल महाराज के बड़े बेटे श्रद्धेय रावत भी इन दिनों अपने पिता के लिए 12 से 18 किमी हर रोज पैदल चलकर ऐसे ग्रामीण इलाकों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं जहां आज तक कोई भी नेता नहीं पहुंच सका.इसी कारण श्रद्धेय रावत को स्थानीय जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है.

वहीं सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत ने भी लगातार गांवों में जनसम्पर्क कर अपने पिता सतपाल महाराज के लिए वोट मांग रहे हैं.

Tags: , , , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG