Friday, September 22, 2023
UTTARAKHAND: CM ने आपदा पीड़ितों को लगाया गले,हर संभव मदद का दिया भरोसा
ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित चमोली जिले का दौरा किया.सीएम यहां नारायणबगड़ ब्लॉक के डुंग्री गांव पहुंचे और आपदा पीड़ितों का दर्द जाना..मुख्यमंत्री ने आपदा पीड़ितों को गले लगकर सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिया.इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और सतपाल महाराज भी मौजूद रहे..मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा पीड़ितों को राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का भरोसा दिया.मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मैठाणा में हुए गैस सिलेंडर हादसे से झुलसे लोगों से भी मिलने पहुंचे.यहां उन्होने सभी पीड़ितों से उनका हालचाल जाना.मुख्यमंत्री ने 30 प्रतिशत से ज्यादा जले लोगों को एयर एंबुलेंस सेवा के जरिए हायर सेंटर रेफर करने के निर्देश दिए..

मुख्यमंत्री ने चमोली में आपदा से हुए नुकसान के संबंध में जिला सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनपद में बंद पड़ी सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए. साथ ही पेयजल और विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए भी कहा. इसके साथ ही सीएम धामी ने आपदाग्रस्त इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं.

बैठक में सीएम धामी ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों को नवंबर माह में जनपद की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता से जुड़ी कोई भी शिकायत उनके पास नहीं पहुंचनी चाहिए, उसे जिले में ही सुलझा लिया जाना चाहिए.इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और आपदा प्रबंधन मंत्री डा. धनसिंह रावत भी मौजूद रहे.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG