मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार जिले का तूफानी दौरा किया. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले मेला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और उसके बाद बाबा बर्फ़ानी कोविड केयर हॉस्पिटल पहुंचे. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने हरिद्वार के सीसीआर कंट्रोल रूम से कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया.मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए सरकार अभी से तैयारी कर रही है.ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर और दूसरे चिकित्सा संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं जिससे काफी राहत मिलेगी.CM तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जिस प्रकास से कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या कम हुई है उससे काफी राहत मिली है.
कोविड कर्फ्यू में ढील के सवाल पर सीएम ने कहा कि आगे जैसी स्थिति रहेगी उसके अनुसार हम कार्य करते रहेंगे.मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा प्रदेश है, जिसमें महामारी के दौरान आयुष्मान कार्ड को उपचार के लिए लागू किया गया.
CM ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू करने पर सरकार विचार कर रही है और जल्द ही कोई फैसला लिया जा सकता है.मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा सिर्फ प्रदेश की यात्रा नहीं है.यह पूरे देश की यात्रा है। इसलिए इस पर सोच-विचार कर ही कोई फैसला लिया जाएगा.

