उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 100 से अधिक दायित्वधारियों को उनके पद से हटा दिया था.लेकिन उसके बाद भी हटाए गए दायित्वधारी सरकारी गाड़ी, कार्यालय और गनर सहित कई सरकारी सुविधाओं ले रहे हैं.शासन ने अब इस मामले में कड़ा फैसला लिया है. मुख्य सचिव ने सभी विभागों को जिनमें दायित्वधारी नियुक्त किए गए थे उन्हे तत्काल प्रभाव से दायित्वधारियों की सुविधाएं वापस लेने के लिए आदेश दिए हैं.यदि उसके बाद भी सरकारी सुविधाएं नहीं छोड़ी जाती हैं तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.