Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: देहरादून राजभवन में ‘बसंतोत्सव’ का शुभारम्भ,सतपाल महाराज भी पहुंचे,देखिए वीडियो
ख़बर शेयर करें

राजधानी देहरादून में आज से ‘बसंतोत्सव’ का शुभारम्भ हो गया है.राजभवन में ‘बसंतोत्सव’ का उद्घाटन उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया. ‘बसंतोत्सव’ में हिस्सा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी पहुंचे.इस मौके पर सतपाल महाराज ने उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के स्टॉल को भी देखा.इस स्टॉल पर उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ाने के लिए हो रही विभिन्न गतिविधियों और आयोजनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.

सतपाल महाराज ने पारंपरिक उत्पादों, हस्तशिल्प और वन्य सफारी के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए दूसरे स्टॉलों को भी देखा और वहां पर मौजूद कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया.राजभवन में सतपाल महाराज ने ITBP के विशेष बैंड की धुन को भी सुना..इस बैंड ने राज्य की लोकप्रिय धुनें बजाईं.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से उत्तराखंड में आने वाले पर्यटक यहां की परंपराओं और संस्कृति को जान सकेंगे.

आपको बता दें कि देहरादून राजभवन में 14 मार्च तक ‘बसंतोत्सव’ चलेगा.इस ‘बसंतोत्सव’ में बच्चों के साथ आम लोगों का प्रवेश भी फ्री है.प्रदर्शनी में आने के लिए मास्क पहनना जरूरी है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.आपको बता दें कि राजभवन में साल 2003 से ‘बसंतोत्सव’ का आयोजन लगातार हो रहा है. 14 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे तक पुष्प प्रदर्शनी आम लोगों के लिए खुली रहेगी.

Tags: , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG