सतपाल महाराज ने सड़क के घटिया डामरीकरण पर अधिशासी अभियंता बीडी जोशी की फोन पर जमकर क्लास ली…सतपाल महाराज ने अधिशासी अभियंता बीडी जोशी को साफ-साफ शब्दों में कह दिया कि जल्द से जल्द सन्यों से झंगरबौ रोड पर डामरीकरण का कार्य सही से करा दें,नहीं तो कार्रवाई के तैयार रहे.यह आखिरी चेतावनी है.आपको बता दें कि सतपाल महाराज के पास गांववालों ने वीडियो भेजकर इस सड़क के घटिया निर्माण की शिकायत की थी और बताया था कि बन रही सड़क पर घास उग आई है फिर क्या था कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का पारा चढ़ गया और सतपाल महाराज ने अफसर को फोन पर जमकर हड़काया.