उत्तराखंड में आम आदमी सेना ने 2022 की चुनाव तैयारियों में जुट गई है इसी के तहत महिला मोर्चा की राज्य इकाई का विस्तार किया है,संगठन को मजबूती देने के लिए आम आदमी पार्टी की नेता गुलिस्ता खानम को आम आदमी सेना ज्वॉइन कराया गया है.गुलिस्ता खानम को उत्तराखंड में आम आदमी सेना महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है, गुलिस्ता खानम सोमवार को अपने समर्थकों के साथ आम आदमी सेना में शामिल हो गईं.
आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार का कहना है कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है. इसी के तहत पार्टी राज्य में संगठन को मजबूत बनाने का काम कर रही है. महिला मोर्चा इकाई का गठन करना एक बड़े कदम की शुरुआत है.प्रभात कुमार ने विश्वास जताया कि गुलिस्ता खानम महिलाओं की आवाज बनकर काम करेंगी ताकि महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को रोका जा सके.आपको बता दें कि गुलिस्ता खानम समाज सेविका भी हैं.महिलाओं और गरीबों के हक के लिए आवाज उठाती रहती हैं.