Sunday, September 24, 2023
UTTARAKHAND: हल्द्वानी की जनता को सिलेंडरों से मिलेगी मुक्ति, पाइप लाइन के जरिए घर-घर पहुंचेगी गैस
ख़बर शेयर करें

कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्धानी में अब पाइप लाइन के जरिए गैस घर-घर पहुंचेगी,200 करोड़ की लागत से बनने वाली इस परियोजना का बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और हल्द्वानी के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने शिलान्यास किया.

इस गैस पाइप लाइऩ परियोजना को बिछाने का काम कठघरिया से शुरू हुआ है जिसका आज शिलान्यास किया गया. यह गैस पाइप लाइन कठघरिया से दमुवांढूगा, नैनीताल रोड से मंगलपड़ाव होते हुए लालकुआं से रुद्रपुर को जाएगी. HPCL द्वारा गैस पाइप लाइन बिछाने का काम साल 2022 तक किया जाएगा, जिसके बाद शहर के 30 हजार से अधिक घरों में पाइप लाइन के जरिए गैस की आपूर्ति की जाएगी.

आपको बता दें कि इस गैस पाइप लाइन के बिछने के बाद जनता को जहां सिलेंडर से मुक्ति मिलेगी तो वहीं गैस के दाम भी कम देने पड़ेंगे.

Tags: , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG