Monday, October 2, 2023
UTTARAKHAND: हरक सिंह रावत ने हरीश रावत से मांगी माफी,कहा-‘हरदा’ के सात खून माफ
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में हरक सिंह रावत और हरीश रावत की जुबानी जंग अब थम सकती है.हरक सिंह रावत ने खुद हरीश रावत से माफी मांगकर पिछले कई दिनों से चल रही लड़ाई को समाप्त करने के संकेत दे दिए हैं, हालांकि हरक सिंह ने यह भी साफ किया कि कांग्रेस में आने के लिए उनकी तरफ से यह माफी नहीं मांगी जा रही है. बल्कि हरीश रावत की उम्र और बड़े भाई होने के नाते वह उन्हें यह सम्मान दे रहे हैं. हरक सिंह रावत के नरम पड़ चुके तेवरों के चलते भविष्य में इन दोनों नेताओं की जुबानी जंग पर कुछ समय तक रोक लगने की उम्मीद है.दरअसल, हरक सिंह रावत ने आज हरीश रावत के लिए दोनों हाथ जोड़कर उनके चरणों में नत मस्तक होने की बात कह दी. हरक सिंह रावत ने कहा वह हरीश रावत को बड़ा भाई मानते हैं. वे दोनों हाथ जोड़कर उनके सामने नत मस्तक हैं. हरीश रावत और उनको कुछ भी कहेंगे तो वह उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे. हरक सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत मुझे आज चोर या कुछ भी कह दे लेकिन उनके लिए सात खून माफ हैं साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार करते हुए कहा कि मैं पूर्व में भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस में आने को लेकर माफी नहीं मांग रहा हूं बल्कि बड़े भाई के नाते मांग रहा हूं..

Tags: , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG