उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच शिष्टाचार मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दिए जाने पर CM तीरथ सिंह ने जेपी नड्डा का आभार जताया.
इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को आश्वस्त किया है कि उन्हे जो जिम्मेदारी मिली है उसे वह अच्छे से निभायेंगे और प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे.