Sunday, September 24, 2023
UTTARAKHAND: काशीपुर में अरविंद केजरीवाल का चुनावी मास्टर स्ट्रोक,कहा-‘आप’ की सरकार बनी तो 6 नए जिले बनेंगे
ख़बर शेयर करें

काशीपुर में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने बीजेपी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.काशीपुर रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने प्रदेशवासियों से बड़ा वादा करते हुए 6 नए जिले बनाने की घोषणा की है. केजरीवाल ने कहा कि ‘प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर 6 माह के भीतर काशीपुर समेत 6 अन्य जिले बनाए जाएंगे.केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता ने 10 साल भाजपा एवं 10 साल कांग्रेस को दिए हैं. इस बार उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देती है तो आप पार्टी सरकार बनने के 6 माह भीतर अपने वादों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर काशीपुर समेत रुड़की, कोटद्वार, डीडीहाट, रानीखेत, यमुनोत्री को नया जिला बना दिया जाएगा.

Tags: , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG