Sunday, September 24, 2023
UTTARAKHAND:कई केंद्रीय मंत्रियों से मिले CM त्रिवेंद्र रावत,राज्य की योजनाओं पर हुई चर्चा
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे.मुख्यमंत्री इस दौरान प्रधानमंत्री को चमोली जल प्रलय के बाद चलाए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी देंगे.आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीन दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. CM ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी. इन मुलाकातों का मकसद राज्य के विकास को लेकर चर्चा के साथ चमोली के रैणी गांव में जल प्रलय के बाद चल रहे राहत-बचाव कार्यों की जानकारी देना भी था.सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उऩ्हे चमोली के रैणी गांव में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी दी. अमित शाह ने कहा कि राज्य सरकार, केन्द्रीय एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन ने बेहतर तालमेल से कार्य किया.मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह से प्रदेश में उत्तराखंड हिमनद एवं जल संसाधन शोध केन्द्र की स्थापना की मांग की साथ ही दुर्गम-अति दुर्गम आपदा सम्भावित क्षेत्रों और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की निगरानी के लिए एक हेलीकॉप्टर देने का भी अनुरोध किया.मुख्यमंत्री ने चमोली के नीति घाटी और उत्तरकाशी के नेलांग घाटी को बेहतर सीमा प्रबंधन हेतु इनर लाइन परमिट की व्यवस्था समाप्त करने का अनुरोध भी अमित शाह से किया.वहीं गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड को हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया है. सीएम रावत ने गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान उत्तराखंड के हस्तशिल्प उत्पाद और पारंपरिक ऐपण कला से निर्मित कलाकृति भी उन्हे भेंट की.

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मुलाकात की.इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड में प्रमुख शहरों को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने पर विस्तार से चर्चा हुई.देहरादून-पिथौरागढ़-हिंडन मार्ग और सहस्त्रधारा-चिन्यालीसौंण-गौचर मार्ग पर हवाई सेवाएं नियमित करने के लिए दोबारा टेंडर होंगे. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने जलजीवन मिशन में उत्तराखंड के सभी बड़े और छोटे शहरों को शामिल किया जाने की भी मंजूरी दे दी है.मुख्यमंत्री ने उड़ान योजना के अंतर्गत कुमाऊं और गढ़वाल मण्डल में रूट बदले जाने का आग्रह भी किया. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सहमति जताई है.

नई दिल्ली में मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी भेंट की और उऩ्हे मुलाकात के दौरान उत्तराखंड के हस्तशिल्प उत्पाद और पारंपरिक ऐपण कला से निर्मित कलाकृति भेंट की.

Tags: , , , , , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG