Friday, September 22, 2023
UTTARAKHAND: कमजोर दिल वाले ये खबर नहीं देखें,जब मजदूर के शरीर में घुसा शरिया
ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों ने एक ऐसे शख्स की जान बचा ली. जिसकी दोनों जांघ में नुकीले एंगल घुस गए थे. गनीमत यह रही कि घायल के तीमारदारों ने बाउंड्रीवॉल से सरिया को काटकर उसे समय रहते एम्स ऋषिकेश पहुंचा दिया,जहां एम्स के ट्रॉमा चिकित्सकों ने सर्जरी कर उसके दोनों पैर खराब होने से बचा लिए हैं.

दरअसल बल्लीपुर देहरादून में रहने वाले एक 29 साल के एक शख्स रात के समय अपनी छत पर टहल रहे थे.इस बीच पैर फिसलने के कारण वह अचानक छत से नीचे गिर गया.नीचे बाउंड्रीवॉल में लोहे के नुकीले एंगल लगे थे.नीचे गिरते ही उसकी दोनों जांघों में एंगल घुस गए और उसका शरीर एंगलों में फंस गया.ऊंचाई से गिरकर एंगलों में फंसे शख्स को खींचकर बाहर निकालना संभव नहीं था किसी तरह पड़ोसियों की मदद से बाउंड्रीवॉल से एंगल काटे गए और जांघों में फंसे एंगलों सहित घायल व्यक्ति को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया.जिसके बाद ड़ॉक्टरों ने ऑपरेशन करके नुकीले एंगलों को शरीर से बाहर निकालकर दोनों पैर खराब होने से बचा लिए.

Tags: , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG