उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घट रहे हैं.राज्य में कोरोना से हालात सुधरने लगे हैं. हालांकि खतरा अभी कम नहीं हुआ है.इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून सचिवालय में कोरोना महामारी के नियंत्रण और वैक्सीनेशन को लेकर सभी जिलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की.मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों में कोरोना की स्थिति का की जानकारी ली.
कोरोना की तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए सीएम ने सभी जिलों को चिकित्सा व्यवस्था को दुरूस्थ करने के निर्देश दिए. साथ ही ऑक्सीजन बेड, ICU बेड्स, एम्बुलेंस और कोविड केयर सेंटर की तैयारी के आदेश दिए.
मुख्यमंत्री की इस बैठक में सीएम के मुख्य सलाहकार शत्रुघ्न सिंह, DGP डीजीपी अशोक कुमार, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.तृप्ति बहुगुणा,जिलाधिकारी, SSP और CMO सहित कई आला अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

