Friday, September 22, 2023
UTTARAKHAND: कोरोना की तीसरी वेव के लिए ऋषिकेश AIIMS तैयार,बच्चों के लिए बनाया गया 100 बेड का अलग वॉर्ड
ख़बर शेयर करें

कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बरकरार है.जिसको लेकर ऋषिकेश एम्स ने बच्चों के इलाज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं..कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए 100 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कर ली गई है. जिन पर वेंटिलेटर, मॉनिटर भी मौजूद होंगे साथ ही नर्सिंग स्टाफ को भी विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है.एम्स अस्पताल प्रशासन के डीन, प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि एम्स में बच्चों के इलाज के लिए 55 प्रशिक्षित रेजिडेन्ट्स और 50 नर्सिंग स्टाफ की टीम उपलब्ध है.इसके अलावा 1 महीने से कम उम्र के क्रिटिकल स्थिति वाले नवजात बच्चों के इलाज के लिए एनआईसीयू के 15 प्रशिक्षित नर्सिंग ऑफिसर भी हैं.उन्होंने बताया कि एम्स की पीडियाट्रिक इंटेन्सिव केयर यूनिट में 30 और नैनोटल इंटेन्सिव केयर यूनिट में 25 बेड की सुविधा स्थायी तौर पर पहले से ही है जबकि 100 बेड का एक अतिरिक्त वार्ड भी प्लान में रखा गया है.इस प्रकार बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की दशा में एम्स में एक समय में 150 बच्चों का इलाज संभव हो सकेगा.

Tags: , , , , , ,

Related Article


FOLLOW US

RECENTPOPULARTAG