उत्तराखंड में कुंभ के दौरान फर्जी कोरोना टेस्टिंग मामले में सियासत तेज हो गई है.विपक्ष को सरकार का घेरने का मौका मिल गया है.आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रदेशभर में बीजेपी के दफ्तर पर हाथ में घड़े लेकर प्रदर्शन किया और अपना विरोध दर्ज कराया. आप नेताओं की मांग है कि कोरोना टेस्टिंग घोटाले की सरकार न्यायिक जांच कराए और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस्तीफा दें.वहीं कोरोना जांच घोटाला मामले को लेकर कांग्रेस भी भाजपा सरकार की किलेबंदी में जुटी है.
इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस के नेता हरिद्वार में शुक्रवार को उपवास करेंगे.जिसमें कई दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि सरकार ने हिंदुओं की आस्था से विश्वासघात किया है.वहीं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विपक्ष पर कोरोना के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगया है. उनियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में कोई वजूद ही नहीं है और कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी है.

